भितरी पहुंचा उपराज्यपाल का पहियों वाला अस्पताल, 380 लोगों का मुफ्त हुआ उपचार





देवकली। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व रिलायंस फाउंडेशन के सौजन्य से चल रहा निःशुल्क सचल अस्पताल भितरी कस्बे में पहुंचा। इस दौरान दो टीमों ने गांव में अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर 380 मरीजों का उपचार किया और निःशुल्क दवाएं वितरित की। कैंप के संयोजक व भाजपा नेता सनाउल्लाह शन्ने ने कहा कि सचल अस्पताल से जिले के गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को काफी लाभ मिला है। कहा कि जिले के पूर्व सांसद रहे मनोज सिन्हा का गाजीपुर के लोगों से अटूट प्रेम की ये बानगी है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी जनसेवा के लिए इस कार्यक्रम का संचालन शुरू कराया था। इस दौरान शिविर में सबसे ज्यादा मौसमी बुखार, हड्डी रोग, चर्म रोग, पेट दर्द, अस्थमा आदि के मरीज रहे। इस मौके पर डॉ. प्रमोद शर्मा, डॉ. राज पांडेय, फार्मासिस्ट सुनील कुमार, नर्स संजू यादव, पूजा यादव, फील्ड मैनेजर शशि भूषण आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मोदी व योगी सरकार के बराबर किसी भी सरकार ने दलितों के लिए नहीं किया काम - रामनरेश पासवान
21वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए पूर्व एमएलसी, भाजपा ने दी श्रद्धांजलि >>