मोदी व योगी सरकार के बराबर किसी भी सरकार ने दलितों के लिए नहीं किया काम - रामनरेश पासवान





सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार स्थित बाराहरूप मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य उपमंत्री व अनुसूचित जाति व जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने कार्यकर्ताओं संग आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया। कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के मतदाताओं के हाथ में प्रदेश के सत्ता की चाबी होती है। कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने जितना एससी एसटी वर्ग के लिए काम किया है, उतना पूर्व की किसी भी सरकार ने नहीं किया है। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं से वर्ग को आच्छादित किया जाता है। गरीब तबके के लोगों को चिह्नित कर उन्हें लाभान्वित कराया जाता है। ऐसे में हम कार्यकर्ता हर एक गरीब बस्तियों में जाकर उनके बीच सरकार के काम व योजनाओं के लाभ गिनाएंगे, ताकि अगर कुछ पात्र बच भी गए हों तो उन्हें उनका लाभ मिल सके। इसके अलावा हर एक बूथ पर पन्ना प्रमुख बनाने के साथ ही पार्टी के सभी मोर्चे व समितियों के गठन की बात कही। कहा कि चुनाव बेहद नजदीक है, ऐसे में हमें हर तरह के पुराने मतभेद भूलकर जुटना होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, मंत्री संतोष चौहान, श्याम कुंवर मौर्य, अचल सिंह, तरूण सिंह, पूनम मौर्या, अश्वनी पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में करमपुर के पहलवानों ने दिखाया दम, कईयों को दी पटखनी
भितरी पहुंचा उपराज्यपाल का पहियों वाला अस्पताल, 380 लोगों का मुफ्त हुआ उपचार >>