जखनियां : 1500 मीटर दौड़ में सूरज ने मारी बाजी, वॉलीबाल में करूई गांव हुआ विजेता
जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित तहसील मुख्यालय के पास युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान नंदलाल गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। युवा कल्याण अधिकारी अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे ब्लॉक में 270 लोग ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर युवा को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित करना एवं जिले स्तर से मंडल, जोन व राज्य तक युवाओं को खेलकूद के माध्यम से आगे बढ़ाकर ओलंपिक खेलों तक पहुंचाना है। बताया कि शासन स्तर पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा पूरे जनपद में चयनित खंड स्तरीय स्थलों पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दौरान 100 मीटर दौड़ में विवेक यादव, शैलेंद्र, संदीप राजभर, 200 मीटर दौड़ में जितेंद्र भारद्वाज, अमित कुमार, पप्पू यादव, 400 मीटर दौड़ में विजय प्रकाश यादव, मुकेश यादव, सूरज यादव, 800 मीटर दौड़ में राहुल राजभर, अविनाश राजभर, तन राजभर, 1500 मीटर दौड़ में सूरज भारद्वाज, सोनू यादव व विनय यादव ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता सोफीपुर व करूई के बीच हुई। जिसमें करूई ने जीत हासिल की। इसके अलावा कुश्ती में विजय बहादुर, पंकज राजभर, गोलू यादव, नागेंद्र व शिवप्रकाश ने दांव आजमाया। इस मौके पर रामअवध यादव, देवशरण यादव, मनोज कुमार यादव, खिचड़ू राम, अनिल यादव, अखिलेश यादव आदि रहे। संचालन चंद्रकांत यादव ने किया।