प्रयागराज में होगा भाकपा माले का 23वां राज्य सम्मेलन, बैठक में सरकार का किया गया विरोध
जखनियां। भाकपा माले की बैठक रविवार को कस्बा स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। इस दौरान अध्यक्षता करते हुए सीताराम ने कहा कि किसान आंदोलन का हम पूरा समर्थन करते हैं। इस दौरान अनुसूचित जनजाति व आदिवासियों की समस्याओं के सुधार, छात्र, नौजवानों के लिए रोजगार के साथ प्रदेश में बढ़ती हिंसा का विरोध किया। बढ़ रही मंहगाई के विरोध में प्रस्ताव पारित करते हुए 23वां राज्य सम्मेलन प्रयागराज में तय होने की जानकारी दी गई। विजय बहादुर ने कहा कि किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान व महिला एकता को मजबूत करने की जरूरत है। इन सवालों पर संघर्ष करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता पीछे ना रहें। इस मौके पर धीरेंद्र यादव, विनोद यादव, श्यामू, रामू बनवासी, माली चौहान, महेंद्र पांडेय, योगेंद्र यादव, अजीत आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज