सैदपुर : जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैपिंयनशिप में अंडर 12 में रिया, सुहेल व अंडर 10 में आदर्श व अंशिका ने दिखाया दम
सैदपुर। नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन 8 से 10 व 10 से 12 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लंबी कूद में 10 से 12 वर्ष बालक वर्ग में विक्की विश्वकर्मा प्रथम, सुहेल अहमद द्वितीय, आकाश कन्नौजिया व अजीत यादव संयुक्त रूप से तृतीय, बालिका वर्ग में यशस्वी विश्वकर्मा प्रथम स्थान पर रहे। 10 से 12 वर्ष के 60 मीटर रेस बालिका में रिया राजभर प्रथम, श्रेया सेन द्वितीय, मीरा सोनकर तृतीय, बालक वर्ग में सुहेल अहमद प्रथम, अजय यादव द्वितीय, विक्की विश्वकर्मा तृतीय, 200 मीटर रेस बालक वर्ग में भी सुहेल अहमद प्रथम, अजय यादव द्वितीय, सचिन कुशवाहा तृतीय, बालिका वर्ग में भी रिया राजभर प्रथम, संजना भारती द्वितीय, श्रेया सेन तृतीय रही। गोला फेंक बालक वर्ग में विक्की विश्वकर्मा प्रथम, अजय यादव द्वितीय, अजीत यादव तृतीय, बालिका वर्ग में संजना भारती प्रथम, यशस्वी विश्वकर्मा द्वितीय व श्रेया सेन तृतीय स्थान पर रहीं। 8 से 10 आयु वर्ग के 60 मीटर दौड़ बालक में आदर्श यादव प्रथम, अनुराग यादव द्वितीय, अंकित यादव तृतीय, बालिका वर्ग में अंशिका पांडेय प्रथम, सुप्रिया सोनकर द्वितीय रहीं। 200 मीटर रेस बालक में आदर्श यादव प्रथम, अनुराग यादव द्वितीय, बालिका वर्ग में भी अंशिका प्रथम रहीं। गोला फेंक में भी अंशिका ने दम दिखाया और प्रथम स्थान पर रहीं। साथ ही सुप्रिया सोनकर सोनकर दूसरे स्थान पर रहीं। लंबी कूद बालक वर्ग में अंकित यादव व बालिका वर्ग में सुप्रिया सोनकर ने स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले खिलाड़ियों को बतौर मुख्य अतिथि डॉ. बीके राय द्वारा स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। आयोजक व जिला प्रेसिडेंट अमरजीत सिंह ने कहा कि बहुत जल्द ही इस प्रतियोगिता का आयोजन फिर कराया जाएगा। इस मौके पर कोषाध्यक्ष दिवाकर यादव, जिला तकनीकी एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. रूद्रपाल सिंह आदि रहे।