सैदपुर : बच्चों, महिलाओं व अधिवक्ताओं से भरे सड़क पर टूटकर किसी वक्त गिर सकता है विद्युत पोल, मौन है विभाग
सैदपुर। नगर के मां काली रोड पर विद्युत कर्मियों की लापरवाही बहुत बड़े हादसे का कारण बन सकती है। लेकिन इस दिशा में विभाग मौन है। मां काली रोड से तहसील के सटे हुए होने व उसका पिछला गेट उसी सड़क पर खुलने के चलते उक्त सड़क बेहद व्यस्ततम मार्ग है। उसी पर से अधिवक्ताओं के साथ ही बच्चों आदि का हमेशा आवागमन होता रहता है। इसके साथ ही नवरात्रि होने से उसी सड़क से पूरे नगर के लोग मंदिर तक पहुंचते हैं। लेकिन उसी सड़क पर तहसील गेट के सामने लगा हुआ सीमेंटेड विद्युत पोल पूरी तरह से जर्जर होकर गिरने के कगार पर हो गया और किसी भी क्षण गिर सकता है। पोल गिरे न, इसके लिए स्थानीय लोगों ने पत्थर का पटिया लगाकर उसे गिरने से रोका है। मुहल्ले के पंकज चौरसिया, सभासद सुनील यादव, चंदन कुमार आदि ने बताया कि उस पोल की मरम्मत के लिए कई बार शिकायत की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। अगर उसे तत्काल नहीं बदला गया तो वो कभी भी गिरकर बड़े हादसे को जन्म दे सकता है। हैरानी की बात ये है कि उसके बगल की ही गली में विद्युत वितरण खंड तृतीय का कार्यालय है, जहां खंड के सभी अधिकारी बैठते हैं। इस बाबत अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने कहा कि तत्काल पोल को बदलवाने का काम किया जाएगा।