औड़िहार में टिकट दलालों के काल बने नरेश मीणा ने बरेली में फैलाया जाल, जाते ही किया एक दलाल को गिरफ्तार





बरेली। औड़िहार जंक्शन पर आरपीएफ प्रभारी के रूप में दलालों के लिए गिरफ्तारी का वारंट बन चुके नरेश कुमार मीणा बरेली जाते ही वहां के टिकट के दलालों के लिए काल बन गए हैं। वहां का चार्ज लेते ही बरेली आरपीएफ व इज्जतनगर सीआईबी के संयुक्त प्रयास से टिकटों की कालाबाजारी करने वाला दलाल 12 हजार कीमत के टिकटों समेत एक दर्जन फर्जी आईडी के साथ गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ प्रभारी नरेश मीणा ने निरीक्षक प्रवीण कुमार के साथ छापेमारी करने कंधारपुर के लाल फाटक रोड स्थित बनौघा कम्युनिकेशन पर पहुंचे। वहां दुकान संचालक अमित कुमार पुत्र शंकर लाल को धर दबोचा। तलाशी में उसके दुकान से 12 हजार कीमत के 21 तत्काल व सामान्य टिकट मिले। साथ ही उसके कंप्यूटर से आईआरसीटीसी की 13 पर्सनल फर्जी आईडी भी बरामद हुई। साथ ही एक लैपटॉप व मोबाइल बरामद हुआ। जिसके बाद उसे थाने लाकर जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई ममता यादव, रामविलास, हेकां सत्येंद्र प्रताप सिंह, चंद्रमोहन सिंह, कां. हेमंत कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मधुमक्खियों ने वृद्ध दंपति को किया घायल
सैदपुर : बच्चों, महिलाओं व अधिवक्ताओं से भरे सड़क पर टूटकर किसी वक्त गिर सकता है विद्युत पोल, मौन है विभाग >>