दुकान बदलने के चक्कर में चली गई टेक्नीशियन की जान, एक सप्ताह से था परेशान
बहरियाबाद। स्थानीय मध्य बाजार स्थित शिवमंदिर के सामने बुधवार को अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे केंद्र संचालक की इनवर्टर का करंट लगने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मऊ जनपद के हलधरपुर स्थित रतनपुरा निवासी सतीश यादव 24 डेढ़ माह पूर्व कस्बा निवासी जोखू नाई के अंडरग्राउण्ड मकान में किराए पर दुकान लेकर रहता था। बीते दिनों हुई लगातार बारिश के चलते उसके अंडरग्राउण्ड दुकान में पानी भर गया। पिछले एक सप्ताह में कई बार पानी बाहर निकलवाया। लेकिन उसके बावजूद जमीनी रिसाव के चलते दुकान में पानी आ जा रहा था। जिससे परेशान होकर बुधवार को वो दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने लगा। सारा सामान वो दूसरे दुकान में शिफ्ट कर चुका था। अंत में इनवर्टर का प्लग निकालते समय वो करंट की चपेट में आ गया और वह गम्भीर रूप से झुलस गया। तत्काल मुहल्ले के लोग स्थानीय निजी चिकित्सक के यहाँ ले गये जहाँ से रेफर कर दिया तो वो उसे लेकर सैदपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।