सिर से छत छिनने की बात सुनते ही जंगीपुर धमके डॉ. मुकेश सिंह, मानवता दिखाते हुए दिए 10 हजार रूपयों समेत खाद्यान्न
जंगीपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व जंगीपुर विधानसभा से चुनावी टिकट के दावेदार डॉ. मुकेश सिंह ने मंगलवार की रात गांव क्षेत्र के दीवानपट्टी महेंगवा गांव का दौरा किया। गांव का दौरा उन्होंने उस गांव की समस्या देखने के साथ ही गांव निवासिनी एक गरीब महिला की मदद करने को किया। बीते कुछ दिनों पूर्व लगातार हुई बारिश के चलते कईयों के सिर से छत छिन चुकी है। गांव के चौहान बस्ती निवासी विक्की चौहान का कच्चा मकान भी धराशायी हो गया था। जिसमें उसके गृहस्थी का पूरा सामान नष्ट हो चुका था। खाद्य सामग्री भी खराब हो चुकी थी। पूरे परिवार के खुले आसमान के नीचे आने की सूचना के बाद डॉ. मुकेश सिंह पीड़ित के घर पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने पीड़ित को ढाढस बंधाया। इसके बाद तत्काल 10 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता करने के साथ ही 25 किग्रा आटा, 25 किग्रा चावल, तेल, मसाला, नमक, ब्रेड, बिस्कुट आदि के पैकेट दिए और आगे भी साथ देने का भरोसा दिया। कहा कि वो शासन स्तर पर भी मदद कराने की कोशिश करेंगे। कहा कि गरीबों की समस्याएं सुनने का समय लोगों के पास नहीं है। यही वजह है कि वो जंगीपुर के चातुर्दिक विकास व यहां के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं। कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करना व जंगीपुर का चौतरफा विकास ही उनका लक्ष्य है। इधर डॉ. मुकेश द्वारा गरीब की इस कदर मदद देख लोग भी गुणगान करने लगे। कहा कि जो काम यहां के जनप्रतिनिधि को करना चाहिए, उसे बिना किसी पद के डॉ. मुकेश ने अपने स्तर से किया। इस मौके पर देवव्रत चौबे, प्रदीप सिंह, अंशुमान सिंह, राजेश सिंह, दुर्गेश सिंह, रोहित आदि रहे।