घट रही आस्था या है कोरोना का असर? शारदीय नवरात्र का पहला दिन और मंदिरों से नदारद रहे श्रद्धालु
सैदपुर। शारदीय नवरात्र के पहले दिन गुरूवार को नगर के देवी मंदिरों में एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप दिखा। सड़कों पर भले ही लोगों की भारी भीड़ दिखी लेकिन देवी मंदिरों में लोगों की भीड़ ना के बराबर रही। प्रति वर्ष मंदिरों के बाहर तक भीड़ लगती थी लेकिन दो वर्षों के आयोजन के बावजूद इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या मंदिरों में बेहद कम रही। पुराने बस स्टैंड स्थित प्राचीन मां काली मंदिर में हर साल सुबह से ही भारी भीड़ जुटती थी, मदारीपुर स्थित शीतला धाम व पश्चिम बाजार स्थित रामघाट पर मां शीतला दुर्गा मंदिर पर भी पूजा अर्चना को भारी भीड़ लगती थी। लेकिन इस वर्ष संख्या में भारी कमी देखी गई। पुजारी सूर्यकांत मिश्र व विदेशी बाबा ने बताया कि हर साल की अपेक्षा लोगों की भीड़ काफी कम आई है। भीड़ कम होने से मंदिरों के बाहर बैठे फूल माला व प्रसाद आदि बेचने वालों के चेहरे भी गिरे रहे।