ट्रेन से कटकर हो चुकी है दो मौतें, पटरी पर अंडरपास बनवाने को 16 गांवों के ग्रामीणों ने डीआरएम को दिया पत्रक
खानपुर। क्षेत्र के अहलादपुर बरबसपुर समेत 16 गांवों के ग्रामीणों ने डीआरएम को पत्रक देकर गांव में रेल पटरी के नीचे अंडरपास बनाने की मांग की है। क्षेत्र के अहलादपुर, तियरा, कादीपुर, बिझवल, नेवादा, गदनपुर, बहुरा, भुजाड़ी, गौरी, तेतारपुर, बहेरी, सरवरपुर, गोरखा, जल्दीपुर, तेलियानी व मड़ई गांव निवासी पटरी की जांच कर रहे डीआरएम के पास पहुंचे और उन्हें पत्र सौंपा। कहा कि पतरहीं हॉल्ट से एक किमी दूर अहलादपुर गांव में पटरी पार करके हम ग्रामीणों को बाजार, अस्पताल, बच्चों को स्कूल, कॉलेज आदि जाना पड़ता है। कहा कि वहां जाने में हमारी जान को भी खतरा रहता है। बीते कुछ ही दिनों पूर्व गांव के सुग्रीव राजभर 3 मवेशियों समेत व कपिल राजभर पटरी पार करते हुए कटकर मर गए थे। कहा कि ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि घटनाओं से बचने के लिए अब हम पटरी पार करके नहीं जाते, जिससे हम बाहर से पूरी तरह से कट गए हैं। बच्चों को भी स्कूल जाने से रोक दिया है। मांग किया कि यहां पर अंडर पास बनाया जाए, ताकि बच्चे अशिक्षित होने से बच सकें और हम भी बिना डर के बाजार आदि जा सकें। जिस पर डीआरएम ने जांच कराने का भरोसा दिया।