वन विभाग के चित्रकला प्रतियोगिता में नन्हीं कूचियों ने जमकर खोले पंख, प्राकृतिक दृश्य देख सब हुए मंत्रमुग्ध





सैदपुर। वन विभाग द्वारा 1 से 7 अक्टूबर तक चलाए जा रहे वन्य जीव प्राणी सप्ताह कार्यक्रम के तहत बुधवार को नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कालेज परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर एक से बढ़कर एक प्रकृति संरक्षण पर आधारित चित्र बनाए। सैदपुर के वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम को जागरूक करना है। इस दौरान प्रतियोगिता में कक्षा 11 की शिवांगी यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर कक्षा नौ की जया मोदनवाल, तीसरे स्थान पर कक्षा 10 के आशीष कुमार कुशवाहा व सांत्वना पुरस्कार खुशी चौहान समेत कोमल कुमारी, प्रियांशु प्रजापति को देकर पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजनों से बच्चों का हौसला आफजाई होता है। अंत में उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डॉ. हरिप्रकाश वर्मा, सहायक अध्यापक अनिल राम, वन दारोगा रामबचन राम, योगेश भारती आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शराब सेल्समैन हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, रूपयों के हेरफेर की सामने आई कहानी
डॉ. मुकेश सिंह ने किया टीवीएस रेडर 125 की आधिकारिक लांचिंग, इस रेट में होगी उपलब्ध >>