शराब सेल्समैन हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, रूपयों के हेरफेर की सामने आई कहानी





सैदपुर। थानाक्षेत्र के नसीरपुर गांव स्थित रेवतीपुर के ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय की देशी शराब की दुकान के बाहर सेल्समैन की हत्या के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मुख्य नामजद आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। बुधवार को कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने सूचना के आधार पर एसएसआई घनानंद त्रिपाठी के साथ बस स्टैंड पर छापा मारा और वहां बस का इंतजार कर रहे मुख्य आरोपी गाजीपुर नगर निवासी आदित्य राय को गिरफ्तार करते हुए थाने लाकर जेल भेज दिया। आरोपी ने बताया कि मृतक जमानियां के मतसा निवासी श्रीकांत यादव की नियत ठीक नहीं थी। उसने जमानियां में रहने के दौरान भी रूपयों का हेरफेर किया था। यहां भी उसके हिसाब में हेरफेर मिला तो सोमवार की शाम को वहां जाकर मैं उससे हिसाब के बारे में पूछकर डांट रहा था। जिसके बाद वो मुझ पर उल्टा उखड़ गया और जब मैंने उसे डांटा तो उससे झगड़ा होने लगा। उसकी झगड़े में वो गिर गया और कहीं चोट लगने से उसकी मौत हो गई। बताया कि उसे लेकर मैं चिकित्सक के यहां भी गया था, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया, जिसके बाद मैं डर गया और शव को बाहर ही रखकर दुकान बंद कर वापस चला आया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर गैर इरादतन की हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नवविवाहिता आत्महत्या कांड में दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, परिजनों ने बताया निर्दोष
वन विभाग के चित्रकला प्रतियोगिता में नन्हीं कूचियों ने जमकर खोले पंख, प्राकृतिक दृश्य देख सब हुए मंत्रमुग्ध >>