परिवार व वंशवाद की राजनीति नहीं करती है भाजपा, सर्वजन का कल्याण ही है पार्टी का उद्देश्य - राज्यमंत्री





गाजीपुर। वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोग समाज के किसी भी वर्ग का भला नहीं कर सकते। भारतीय जनता पार्टी वंशवाद, जातिवाद और परिवार वाद की राजनीति मे विश्वास नही करती। यहाँ सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोगों को समान सम्मान और अधिकार प्राप्त है और सर्वजन का कल्याण ही पार्टी का उद्देश्य है। यह बात उत्तर प्रदेश सरकार की सहकारिता राज्य मंत्री डा संगीता बलवन्त ने भाजपा जिला कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला कार्यसमिति के प्रथम बैठक में कही। कहा कि विगत सात वर्षों मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे समाज मे राजनीति के प्रति विश्वास का आधार मजबूत हुआ है, वही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश से अपराध को नियंत्रित करके लोगों के मन से भय को विलुप्त किया है। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग का विकास और विश्वास भाजपा मे पूरी तरह निहित है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार पिछड़ो के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। जिसका परिणाम यह है की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी मे भी राज्य की विकास गति रुकी नहीं है। इस दौरान मंडल अध्यक्षो को डॉ. संगीता बलवंत ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कासिमाबाद ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता, पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, अनूप, रामनरेश, अवधेश, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पान्डेय, शशिकान्त शर्मा आदि रहे। अध्यक्षता मनोज बिंद व संचालन गिरेन्द्र चौहान ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा मुखिया अखिलेश यादव को घर में नजरबंद करने से आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
औड़िहार-डोभी रेलखंड पर दोहरीकरण व विद्युतीकरण का सीएसओ ने किया निरीक्षण, स्पीड ट्रॉयल में 15 मिनट में औड़िहार से डोभी पहुंची ट्रेन >>