केबल बॉक्स जलने से पूरे दिन गुल रही नगर की बिजली





सैदपुर। गुलाब तूफान के चलते 48 घंटों से अधिक समय से हो रही बारिश व तूफान के कारण शनिवार की सुबह नगर के राजपति फिलिंग स्टेशन के सामने लगा केबल बॉक्स जल गया। जिससे पूरे नगर में आपूर्ति ठप हो गई और लोगों के सामने पेयजल की समस्या खड़ी हो गई। आपूर्ति बाधित होते ही विद्युतकर्मी तत्काल फॉल्ट ढूंढने लगे और फिर मरम्मत शुरू की। जिसके बाद शाम 4 बजे मरम्मत कर आपूर्ति बहाल की जा सकी। एक्सईएन आशीष चौहान ने बताया कि केबल बॉक्स की मरम्मत की जा चुकी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गुलाब तूफान का असर, मकान पर पेड़ गिरने से धराशायी हुआ पक्का मकान, दो पोल टूटने से विद्युत आपूर्ति ठप
छुट्टी पर जा रहे हेड कांस्टेबल बाइक फिसलने से हुए घायल, रेफर, डायल 112 में हैं तैनात >>