सकुशल रहा डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का पहला दिन, 20 केंद्रों पर दोनों पालियों में 313 ने छोड़ी परीक्षा





सैदपुर। डीएलएड/बीटीसी 2019 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार से जिले के 20 केंद्रों पर शुरू हो गई। इस दौरान सचल दस्ते में उपशिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान समेत डायट प्रवक्ता आलोक कुमार ने जनपद के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। डायट प्राचार्य द्वारा हनुमान सिंह इंटर कॉलेज देवकली, सेंट लूदर्स कॉलेज गाज़ीपुर, श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज डेढ़गाँवा रेवतीपुर, नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज रेवतीपुर, रामसूरत सिंह इंटर कॉलेज ताड़ीघाट गाज़ीपुर आदि का निरीक्षण किया गया। प्राचार्य ने बताया कि जनपद में सभी सेंटरों पर परीक्षा नकल विहीन व शुचितापूर्ण ढंग से हो रही है। जिसके लिए 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा हर केंद्रों पर 20 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात करने के साथ ही सभी केंद्रों पर महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में बने कन्ट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है। कहा कि सभी केंद्र व्यस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट कोविड प्रोटोकाल के साथ ही परीक्षा कराएं। डायट प्रवक्ता हरीओम प्रताप यादव ने बताया कि प्रथम पाली में 6206 परीक्षार्थियों में 6047 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 159 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में पंजीकृत 6207 में से 6053 ने परीक्षा दी और 154 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूपीएससी 2020 में 316वां स्थान लाकर सारा ने रोशन किया जिले का नाम, स्कूल में हुआ सम्मान समारोह
औड़िहार-डोभी रेलखंड पर इन ट्रेनों को 5 से 6 अक्टूबर तक किया गया निरस्त, देखें सूची - >>