औड़िहार-डोभी रेलखंड पर इन ट्रेनों को 5 से 6 अक्टूबर तक किया गया निरस्त, देखें सूची -





सैदपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के औड़िहार-डोभी रेलखण्ड के दोहरीकरण कार्य के अन्तर्गत औड़िहार एवं डोभी स्टेशनों पर नान इण्टरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। जिसके लिए रेल प्रशासन द्वारा कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेल के अशोक कुमार ने बताया कि निरस्तीकरण के क्रम में कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं।

5 अक्टूबर तक 05133/05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन,
5 अक्टूबर तक 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन,
4 अक्टूबर तक 05135/05136 छपरा-औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन,
27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक 05377 गोरखपुर-नौतनवाँ अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन,
28 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक 05378 नौतनवाँ- गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन,
28 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन,
27 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक 05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन व
5 अक्टूबर तक 05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त किया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सकुशल रहा डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का पहला दिन, 20 केंद्रों पर दोनों पालियों में 313 ने छोड़ी परीक्षा
पूर्व प्रधान के घर बैठे वृद्ध की बदमाश ने चाकुओं से गोदकर नृशंसता से की हत्या, चाकू लहराते हुए फरार >>