विफल रहा किसानों का भारत बंद, पुलिस समेत रेल पुलिस बलों ने जखनियां स्टेशन को बनाया छावनी
जखनियां। तीनों केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद के आह्वान को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भुड़कुड़ा कोतवाल शिवप्रताप वर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान भुड़कुड़ा समेत शादियाबाद थाने की पुलिस, औड़िहार जीआरपी व मऊ आरपीएफ कर्मियो ने पूरे स्टेशन पर चक्रमण किया। इस दौरान पूरा स्टेशन परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। जिसके बाद वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, छपरा-वाराणसी इंटरसिटी, लिक्षवी, दादर एक्सप्रेस, डेमू पैसेंजर ट्रेनों सहित आधा दर्जन ट्रेनों को सुरक्षित रवाना कराया। भारी संख्या में पुलिस बल देखकर कोई भी आंदोलनकारी रेलवे स्टेशन तक नहीं पहुंच सका। कोतवाल ने बताया कि कानून का पालन करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर जीआरपी के उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार, आरपीएफ के अधिकारी आदि रहे।