हर किसी की रोटी, कपड़ा, मकान, दवाई व पढ़ाई की जरूरत को पूरी करने वाली सरकार ही है बेहतर - प्रमोद वर्मा





जखनियां। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान सभी ने पंडित उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि पं. उपाध्याय ने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद मंत्र और समाजसेवा जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी। उनका सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा के लिये समर्पित रहा। वो न सिर्फ एक महान चिंतक, विचारक और दार्शनिक थे, बल्कि एक योग्य राजनेता और कुशल पथ प्रदर्शक भी थे। वो हमेशा कार्य को महत्व देते थे, ना कि पद और स्तर को। समतामूलक समाज की कल्पना करते हुए उन्होंने कहा था कि वितरण इस प्रकार होना चाहिए कि रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई और दवाई ये पांच आवश्यकताएं प्रत्येक व्यक्ति की पूरी होनी ही चाहिए। कहा कि उनकी विचारधारा को सिर्फ आज की मोदी व योगी सरकारें पूरी कर रही हैं। इस मौके पर पीयूष सिंह, धर्मवीर राजभर, सुनील सिंह टिंकू, प्रशांत सिंह, शिवशंकर चौहान, नीरज पांडेय, संजय यादव, शानू सिंह, विपिन चौहान, अमन गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ई-पाठशाला के तहत हुई साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता, खुश दिखे बच्चे
आजमगढ़ के 93 वर्षीय वृद्ध ने जखनियां में की आत्महत्या, परिजनों से थे नाराज >>