ई-पाठशाला के तहत हुई साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता, खुश दिखे बच्चे





जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को ई-पाठशाला के तहत छात्रों के बीच साप्ताहिक क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें सीमित संसाधनों के साथ उपलब्ध लैपटॉप, स्मार्ट टीवी व फोन के माध्यम से बच्चों ने क्विज में प्रतिभाग किया। इस दौरान विद्यालय के 215 बच्चों के सापेक्ष 162 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सहायक अध्यापक संदीप पांडेय ने बताया कि क्विज में बच्चों ने बेहद उत्साहित होकर प्रतिभाग किया। बताया कि विद्यालय मे पठन पाठन में आईसीटी का प्रयोग किया जाता है, जिसके फलस्वरूप बच्चों का विद्यालय के प्रति आकर्षण बना रहता है और उपस्थिति भी लगभग 90 प्रतिशत बनी हुई है। बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों को बदलते परिवेश में अतिरिक्त जानकारी मिलती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा ने अंत्योदय दिवस के रूप में मनाई पंडित दीनदयाल की 105वीं जयंती
हर किसी की रोटी, कपड़ा, मकान, दवाई व पढ़ाई की जरूरत को पूरी करने वाली सरकार ही है बेहतर - प्रमोद वर्मा >>