सैदपुर : ब्लॉक मुख्यालय में हुआ गरीब व किसान कल्याण मेले का आयोजन, अतिथियों ने लिया मेले का जायजा
सैदपुर। नगर स्थित ब्लॉक मुख्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर किसान कल्याण मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान परिसर में सभी विभागों ने अपने-अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद उन्होंने सभी के साथ परिसर में लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और उनसे जानकारी ली। परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ, दवा वितरण, कोरोना जांच, कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण, उन्नत बीज, खेती के आदर्श तरीकों के बारे में बताने का स्टॉल, इंडियन ऑयल की तरफ से इंडेन गैस द्वारा उज्ज्वला योजना में पंजीकरण, समाज कल्याण विभाग, एचडीएफसी बैंक व यूनियन बैंक द्वारा लोन, उद्यान विभाग, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विभाग आदि द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारी दी जा रही थी। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी पुष्टाहार से बने खाद्य पदार्थ, बच्चों व गर्भवतियों को दिए जाने वाले पुष्टाहार का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिलेगा। अबकी बार किसी भी पात्र को योजनाओं से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी दिनेश मौर्य, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष अश्वनी पांडेय, सुधीर पाटिल आदि रहे।