बारिश में आम बात है एग्जिमा, इस तरह से रखें बचाव वरना हो सकती है परेशानियां


जखनियां। बरसात का मौसम अनेक तरह की बीमारियों को लेकर आता है। इसमें अधिकांश चर्म रोग होते हैं, जिसमें एग्जिमा भी एक प्रकार का चर्म रोग है। इसमें शरीर के किसी भी भाग पर खुजली और लाल चकत्ते हो जाते है। कुछ मामलों में ये इंफेक्शन भी हो सकता है। एग्जिमा में मुख्यतः तेज खुजली होती जो कभी कभी इतनी तेज होती है कि खुजलाते हुए उस जगह से खून भी निकलने लगता है। संजीवनी पॉली क्लिनिक में डॉ सुनील कुमार मिश्र लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि बैक्टीरियल या फंगल, रक्त का संक्रमण, कृमि संक्रमण, एलर्जिक कारण, केमिकल, कास्मेटिक, गलत दवाओं के कारण, पर्याप्त स्वच्छता न होने आदि से ये समस्या होती है। कहा कि इनकी पहचान भी आसानी से की जा सकती है। इसके मुख्य लक्षण लाल रेशेज यानी चकत्ते होते हैं। इन पर छोटे पानी वाले दाने होते हैं। जिसमें से सीरम निकलता है और सूखकर पपड़ी बन जाता है। बचाव का उपाय बताते हुए कहा कि हमेशा स्वच्छता रखने के साथ ही गीले कपड़े पहनने से बचना चाहिए। शरीर को सूखा रखते हुए दूसरे के तौलिए व साबुन का प्रयोग न करें।