सेंध मारकर चोरों ने उड़ाए हजारों की नकदी समेत जेवर, नहीं मिला सुराग


नंदगंज/देवकली। थाना क्षेत्र के रेवसां गांव में बीती रात चोरों ने सेंधमारी करके एक मकान से लाखों के जेवर समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। वहीं उसके घर से कुछ दूर टूटे हुए बक्से व कपड़े आदि मिले। गांव निवासी नंदलाल बिंद बीती रात खाना खाकर परिवार संग सो गए। इस बीच किसी समय चोरों ने पीछे से सेंध मारकर अंदर रखे बक्से व सूटकेस उड़ा ले गए। जिसमें 20 हजार नकदी समेत हजारों कीमत के मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, करधनी व कीमती कपड़े थे। अगली सुबह नींद खुलने पर घटना का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को घर से कुछ दूरी पर पोखरे के पास झाड़ियों में टूटे बक्से व कुछ कपड़े मिले। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है, छानबीन की जा रही है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज