दो साल की बेटी छोड़ आर्थिक तंगी के चलते ट्रेन से कट मरा मजदूर, परिजनों में मचा हाहाकार





खानपुर। थानाक्षेत्र के बहेरी में गुरुवार को औड़िहार-जौनपुर रेल पटरी पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने वाले अज्ञात अधेड़ की शुक्रवार को शिनाख्त हो गई। उसके परिजनों ने उसकी शिनाख्त गोठौली के नगीना राजभर 35 पुत्र राममूरत के रूप में की। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगीना ट्रक से गिट्टी उतारने की मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था लेकिन काफी समय से आर्थिक तंगी से परेशान रहा करता था। ऐसे में उसका अपनी पत्नी पिंकी से भी आए दिन झगड़ा हो जाता था। मृतक की पत्नी ने बताया कि गुरूवार की सुबह करीब 10 बजे नगीना घर से गुस्से में निकला और दोपहर 12 बजे बहेरी में पटरी पर लेटकर अपनी जान दे दी। नगीना अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्रियों समेत एक पुत्र छोड़ गया है। एक बेटी अभी दुधमुंही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हवन-पूजन के साथ मना देवशिल्पी का महोत्सव
सेंध मारकर चोरों ने उड़ाए हजारों की नकदी समेत जेवर, नहीं मिला सुराग >>