अखिलेश यादव की सरकार में हुए सबसे ज्यादा दंगे, अल्पसंख्यकों के लिए सबसे बेहतर व सुरक्षित पार्टी है भाजपा - कादिर राईनी
गाजीपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष गुलाम कादिर राईनी के आवास पर हुई। इस दौरान आगामी 2022 चुनावों को लेकर चर्चा की गई। मोर्चा के सनाउल्लाह शन्ने ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी क्षेत्रीय पार्टियों ने जिस तरह भेदभाव व जाति धर्म की आग में भड़काया है, वो बेहद चिंतित करने वाली है। कहा कि उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय को तुष्टिकरण की राजनीति करके सिर्फ अपना विकास किया है। आज भी हम जहां थे, वही हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष द्वारा बनाया गया डर भाजपा सरकारों के आने के बाद अब खत्म हो गया है। हम मुस्लिमों को हमारा अधिकार मिलने लगा है। देश की सभी योजनाओं में हमारी हिस्सेदारी बढ़ गई है। प्रभारी अफ़रोज़ आलम ने कहा कि मुसलमानों के हितों के लिये भाजपा से अच्छी कोई पार्टी न है और न हो सकती है। कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा दंगे अखिलेश यादव की सरकार में हुए और उसमें भी सबसे बड़ा दंगा मुजफ्फरनगर में हुआ। उस दंगे से पीड़ित कई लोग आज भी अपने घरों को नहीं लौटे हैं। कहा कि 2022 में अल्पसंख्यकों की मदद से फिर से योगी सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर फैय्याज अहमद, मासूम हैदर, दानिश वरा, मुजीब्बुर रहमान, सदर ईमान बदरुद्दीन शास्त्री, ज़िया क़ादिर जमालुद्दीन आदि रहे।