मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सैदपुर दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, एमएलसी समेत डीएम व सीडीओ ने लिया जायजा
सैदपुर। नगर स्थित टाउन नेशनल मैदान में आगामी 20 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनसभा को लेकर प्रशासन समेत सियासी अमला पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। बुधवार को जिलाधिकारी व एसपी के निरीक्षण के बाद गुरूवार की शाम को मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता सभा स्थल का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता शशिपाल बौद्ध को रास्तों की मरम्मत के निर्देश दिया। बारिश के चलते खराब हो चुके रास्ते की मरम्मत के लिए जेसीबी लगवाकर खुदाई शुरू कराई गई। आमजन के आने के बने रास्ते पर घास की सफाई शुरू हो गई। इसके अलावा टेंट की व्यवस्था के लिए मोहित अग्रवाल को बुलवाया। जिला संयोजन अधिकारी अशोक प्रजापति को व्यवस्थित स्थिति के लिए निर्देश दिया। बताया कि मुख्यमंत्री का उड़न खटोला कार्यक्रम स्थल से ढाई किमी दूर जौहरगंज के पास गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर बने हेलीपैड पर उतरेगा और वहां से वो कार से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाली सड़क को पूरी तरह से दुरूस्त करने में प्रशासन जुट गया है। इसके पूर्व दोपहर में एमएलसी विशाल सिंह चंचल भी डीएम मंगला प्रसाद व एसपी ओपी सिंह के साथ सभा स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहां से वो डाक बंगले में पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद रवाना हो गए।