गाजीपुर के राजभर समाज को रिझाने पहुंचे कैबिनेट मंत्री, बिना नाम लिए ओमप्रकाश राजभर पर साधा निशाना
गाजीपुर। प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में पहुंचे और राजभर समाज के जन प्रतिनिधियों संग बैठक की। कहा कि भाजपा सरकारें समरसता के साथ समाज के हर वर्ग के उन्नति व उत्थान की ओर अग्रसर हैं। कहा कि भाजपा ने राजभर समाज को संगठन से लेकर सरकार तक जो सम्मान दिया है, वो सम्मान आज तक किसी भी सरकार या राजनीतिक दल ने नहीं दिया था। कहा कि हमारे महापुरुषों के ऐतिहासिक उपलब्धि को जो ख्याति एवं सम्मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में हासिल हुई है, उसका पूर्व की सरकारों में कोई प्रमाण नहीं है। खुले मन से कहा कि राजभर समाज की भलाई भाजपा में है। बिना नाम लिए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि महाराजा सुहेलदेव के सम्मान के साथ समझौता करने वाले लोग समाज का बहुत बड़ा नुकसान कर रहे हैं, यही बात हमें समझनी होगी। इसके बाद श्री राजभर आने वाले समय में गाजीपुर में बड़े सामाजिक रैली के आयोजन के लिए लोगों को प्रेरित कर गये। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं योगी आदित्यनाथ के सरकार सरकार की यह सोच और नीति रही है कि समाज के पिछड़े कमजोर लोगों को भी सत्ता का लाभ और नेतृत्व मिले। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष लालसा भारद्वाज, नंदा राजभर, प्रेमसागर राजभर, गुड्डू राजभर, मन्नू राजभर, शशिकांत शर्मा, चंदन बिंद आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह व संचालन भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने किया।