दो दिनों से बाधित है कई गांवों में आपूर्ति, लोगों ने की बहाली की मांग





खानपुर। क्षेत्र के रामपुर व खानपुर समेत सौना विद्युत उपकेंद्र से बीते दो दिनों से आपूर्ति बाधित होने के चलते संबंधित दर्जनों गांव अंधेरे में हैं। जिसके चलते इस गर्मी में आमजन का बुरा हाल है। साथ ही बारिश का मौसम होने से उनके घर में विषैले जानवरों का भी खतरा बना हुआ है। लोगों को मोबाइल चार्ज करने भी दूसरे गांवों में जाना पड़ रहा है। विद्युत विभाग ऐसी मनमानी करके सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति के आदेश को ठेंगा दिखा रहा है। आपूर्ति ठप होने के बाबत पूछने पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा ढीले व जर्जर तारों के चलते होने वाली शार्ट सर्किट और बरसात में पेड़ों की डाली लटकने का बहाना बनाया जा रहा है। कर्मचारियों द्वारा मनमाने ढंग से रात या दिन में किसी भी समय विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है। इससे नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जेई नत्थू यादव ने बताया कि हवाओं के चलने से आसपास के पेड़ों की डालियां बिजली के तारों को प्रभावित कर रही हैं। तेज हवाओं के चलने से अगलगी की घटना बढ़ जाती हैं। ऐसे में इसे रोकने के वैकल्पिक तौर पर हवा के रुख को देखकर आपूर्ति को बंद कर दिया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औड़िहार में दो दिनों से नहीं लग रही ठेले-खोमचे की दुकानें, भाजपा नेता ने सुना दुकानदारों का दर्द
खाई में उतरी स्कूली बस, बड़ा हादसा टला >>