औड़िहार में दो दिनों से नहीं लग रही ठेले-खोमचे की दुकानें, भाजपा नेता ने सुना दुकानदारों का दर्द





औड़िहार। क्षेत्र के औड़िहार बाजार में बीते दो दिनों से दो दर्जन से अधिक ठेले-खोमचे पर लगने वाले दुकान पूरी तरह बन्द हैं। जिसके चलते दुकानदारों के सामने जीविकापार्जन की समस्या खड़ी हो गयी है। बुधवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय ने दुकानदारों की समस्या सुनी व सक्षम अधिकारियों से बात कर जल्द ही मामले के निस्तारण की बात कही। इस मौके पर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, रामबाबू, बुल्लू, आकाश, भोनू, चिन्टू, राजा, संमल, छोटू, बबलू, संदीप, टेल्हू, अभिषेक, श्री मोदनवाल, शिवम, राकेश, चन्दन, रिंकू, विवेक, धर्मेन्द्र, जितेन्द्र आदि दर्जनों दुकानदार मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कुपोषित मां बन सकती हैं कुपोषण की शिकार महिलाएं, बेहतर पोषण के लिए जरूरी है जागरूकता
दो दिनों से बाधित है कई गांवों में आपूर्ति, लोगों ने की बहाली की मांग >>