देवकली के सौरव ने बढ़ाया जिले का मान, यूपी पुलिस टीम के मुख्य कोच बनकर 60वें चैंपियनशिप में दिखाएंगे जौहर
देवकली। तेलंगाना राज्य के वारंगल में आगामी 15 से 19 सितंबर तक आयोजित 60वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के मुख्य कोच सौरव यादव को उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। देवकली के हनुमान सिंह इंटर कॉलेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता हरिश्चंद्र यादव के पुत्र सौरव की इस उपलब्धि के बाद क्षेत्र समेत पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। सौरव की इस उपलब्धि से पूरे प्रदेश का मान बढ़ा है। सौरव की प्राथमिक शिक्षा पिता के साथ ही हनुमान सिंह इंका में हुई। बचपन से ही सौरव का खेल के प्रति गहरा लगाव था। स्कूल के समय से ही सौरव ने खेलों में अपना परचम लहराना शुरू कर दिया था। इसके बाद तो सौरव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 2009 में अमेरिका में हुए वर्ल्ड पुलिस गेम में भारत का सिर ऊंचा करते हुए त्रिकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद 2010 में बांग्लादेश के ढाका में आयोजित साउथ एशियन गेम्स में भी त्रिकूद प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया। 2012 में सिंगापुर में हुए इंडोर एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। खास बात ये है कि सौरव की पत्नी सुमन यादव भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की एथलीट हैं और भाला फेंक विधा की खिलाड़ी हैं। साथ ही वर्तमान में कस्टम विभाग में तैनात हैं। सुमन ने 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भाला फेंक प्रतियोगिता में 8वां स्थान पाया था। सौरव की इस बेहतरीन उपलब्धि पर जिला एथलेटिक संघ के महासचिव डॉ बुधिराम, तकनीकी समिति के चेयरमैन डॉ रूद्रपाल यादव, प्रधानाचार्य दिनेश श्रीवास्तव, डॉ. उमेश यादव, राजेश यादव, अभिमन्यु यादव, रमेश यादव, सोन्हुली के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र यादव, प्रहलाद यादव, पत्रकार अशोक कुशवाहा, नरेन्द्र मौर्य ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।