अगर आप भी करते हैं इंडेन का गैस सिलिंडर तो आपके काम की है खबर, इस तरह खेल करते हैं अधिकांश एजेंसी संचालक



बिंदेश्वरी सिंह की खास खबर



खानपुर। क्षेत्र के अधिकांश इंडेन गैस एजेंसी संचालकों द्वारा उपभोक्ताओं का जमकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जानकारी के अभाव में गैस सिलिंडर के उपभोक्ता भी इसका लाभ उठाने से वंचित रह जाते है। गैस बुकिंग कराने के बाद खुद उसे लेने गोदाम जा रहे है तो एजेंसी की ओर से उपभोक्ता को 27.60 रुपये वापस दिए जाते है। लेकिन अधिकांश गैस एजेंसियों द्वारा ऐसा नही किया जा रहा है। जानकारी के अभाव में गैस सिलिंडर के उपभोक्ता भी अपने पैसों की मांग एजेंसी संचालकों से नही करते हैं। ऐसे में उनके भोलेपन का एजेंसियां खूब फायदा उठा रही हैं। सभी गैस एजेंसियों पर सैकड़ों की संख्या में कनेक्शनधारी उपभोक्ता है और नियम यह है कि अगर उपभोक्ता ने गैस बुकिंग कराई और उसे लेने खुद गैस गोदाम आ रहे है तो उसको एजेंसी की ओर से कैश ऑन कैरी के नाम पर उपभोक्ता को 27.60 रुपये दिए जाएंगे। उपभोक्ताओं की मांग के अभाव में एजेंसी संचालक उन्हें पैसे वापस नहीं कर धन हड़पने का लंबा खेल करते है। इसके अलावा गोदाम से गैस सिलिंडर घर पहुचाने वाले हॉकर को बुकिंग रसीद में दर्ज कीमत से अधिक नहीं देना है। भरे हुए एलपीजी के सिलिंडर की जितनी कीमत रसीद में लिखी जाती है उसमें उस हॉकर का कमीशन भी शामिल रहता है। लेकिन वो हॉकर लोगों से पहुंचाने के नाम पर अतिरिक्त रूपए भी लेते हैं। इंडेन ऑयल कॉर्पोरेशन के सेल्स ऑफिसर गौरव जायसवाल ने बताया कि घरेलू गैस सिलिंडर, जिसका वजन 14.5 किलों होता है, उसे उपभोक्ता चाहे तो गैस गोदाम से अपना सिलिंडर प्राप्त करने के बाद प्रति सिलिंडर 27.60 रुपये नगद प्राप्त कर सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< न्यायालय में लंबित मुकदमो के डिस्पोजल के लिए रफीपुर गांव में एसडीएम व एसओसी ने की खुली बैठक, ग्रामीणों से की बात
किशोरावस्था में समुचित देखभाल व गर्भ में ही पड़ जाती है बच्चे के पोषण की नींव, इन व्यवहारों से करें कुपोषण का खात्मा >>