3 जनपदों को जोड़ने वाली सड़क 3 सालों से है जर्जर, अधिकारियों की नींद खोलने को ग्रामीणों ने सड़क में रोपा धान





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना रामपुर से बिहारीगंज को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क की दशा बीते 3 सालों से जर्जर होने व इस दिशा में किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारियों की नजर न पड़ने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को सड़क में धान रोपकर आक्रोश प्रकट किया व अधिकारियों की नींद खोलने की कोशिश की। समाजसेवी राजीव सिंह ने बताया कि सिधौना रामपुर से गुजरी उक्त सड़क बीते 3 सालों से पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क का आलम ये है कि इसमें करीब 3 से 4 फीट तक के गड्ढे हो चुके हैं और इसमें गिरकर आए दिन दोपहिया सवार गिरते रहते हैं। कई बार तो बड़े वाहन भी पलट गए हैं। बारिश के दौरान सबसे ज्यादा स्थिति नारकीय होती है। बताया ये सड़क इस कदर जरूरी है कि ये गाजीपुर को आजमगढ़ व जौनपुर से जोड़ती है। इतनी महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद प्रशासन व जनप्रतिनिधि इस दिशा में ध्यान नहीं देते। जिसके बाद समाजसेवी राजीव सिंह समेत ग्रामीणों व महिलाओं ने रविवार को सड़क में भरे कीचड़ में उतरकर उसमें धान रोपा और सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की। कहा कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे। इस बाबत उपजिलाधिकारी कार्यालय द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी को सड़कों की जर्जर दशा के बाबत कई बार पत्र भेजा गया है। इस मौके पर सेवानिवृत्त फौजी वासुदेव मौर्य, फिरोज अंसारी, अनिल सिंह, मंजीत सिंह, सुभाष यादव, कैलाश यादव, मंता देवी, निशा देवी, तेतरी देवी, सुषमा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डीटी पैसेंजर ट्रेन को दिन में तीन फेरा चलाने के लिए ग्रामीणों ने किया अनोखा प्रदर्शन, ताली व थाली बजा रेलमंत्री से की मांग
‘हमने सड़कों पर भूख-प्यास से मरते लोग देखे, नदियों में तैरती लाशें देखीं’, विधायक सुभाष पासी ने लगाया 806 करोड़ के घोटाले का आरोप >>