डीटी पैसेंजर ट्रेन को दिन में तीन फेरा चलाने के लिए ग्रामीणों ने किया अनोखा प्रदर्शन, ताली व थाली बजा रेलमंत्री से की मांग
गाजीपुर। डीटी पैसेंजर ट्रेन को दिन में तीन फेरा चलाने के लिए शनिवार को दिलदारनगर ताड़ीघाट ब्रांच लाइन के ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रीय नागरिकों ने ताली व थाली बजाकर शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया। इसके बाद स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि दानापुर रेल मंडल के दिलदारनगर-ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर चलने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन को पूर्व की तरह रोजाना तीन बार चलवाया जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने ताली थाली बजाते हुए पत्रक सौंपा। पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संयोजक व कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने कहा कि जिला मुख्यालय से ताड़ीघाट, दिलदारनगर तक के लगभग 50 किमी दूरी तक के लाखों लोगों इससे भारी सहूलियत मिलेगी। बताया कि बीते दो माह से उक्त ट्रेन को दिन में सिर्फ एक बार शाम को चलाया जा रहा है। इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री एवं मंडल रेल प्रबंधक का ध्यान आकर्षित करने के बाद भी अब तक ट्रेन नहीं चलाया गया। कहा कि इस दौरान ताड़ीघाट के स्टेशन मास्टर सुजीत कुमार के माध्यम से केन्द्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव एवं मण्डल रेल प्रबंधक से मांग कर कहा गया है कि अगर एक माह के अन्दर ट्रेन दिन में तीन फेरा शुरू नहीं हुआ तो हम अनशन, धरना के साथ ही आमरण अनशन भी करने को विवश होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से दिलदारनगर आरपीएफ प्रभारी आरके सिंह मय फोर्स मौजूद रहे। इस मौके पर शिवचंद सिंह, प्रधान प्रकाश तिवारी पप्पू, कमलेश तिवारी, परशुराम राय, कुंजबिहारी राय, रामप्रवेश राय, जनकदेव राय, अभय नारायण राय, शिवशंकर सिंह, राजाराम तिवारी, मन्टू सिंह, शशिकांत तिवारी, शिवम तिवारी, त्रिलोकीनाथ जायसवाल आदि रहे।