20 सितंबर को जिला मुख्यालय पर होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम, 10 सितंबर तक लाभार्थी करें आवेदन
जखनियां। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आगामी 20 सितंबर को जिला मुख्यालय पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए बीडीओ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी सामूहिक विवाह योजना के तहत सभी इच्छुक कन्या पक्ष के लाभार्थी 10 सितंबर तक ब्लॉक मुख्यालय पर अपने समस्त प्रपत्र को ब्लॉक मुख्यालय पर जमा कराकर अपना पंजीकरण करा लें। बताया कि इस योजना में पात्र व्यक्ति की वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही वधू की आयु 18 वर की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। बताया कि विवाह करने वाली वधू को 35 हजार रूपए समेत 10 हजार रूपए के घरेलू सामान व खानपान के लिए 6 हजार रूपए शासन की तरफ से मिलेंगे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज