लगातार बारिश से कच्चा मकान ढहा, समय से आवाज सुनाई देने से अंदर सो रहे दंपति की बची जान





खानपुर। थानाक्षेत्र के लौलहा गांव में गुरुवार की रात कच्चा रिहायशी मकान भरभराकर गिर पड़ा। संयोग अच्छा था कि अंदर सो रहे दंपत्ति बाल-बाल बच गए। गांव निवासी लक्ष्मण चौहान का कच्चा मकान गुरूवार की रात ताश के पत्तों की तरह ढह गया। संयोग अच्छा था कि अंदर सो रहे लक्ष्मण को अपने खपरैल की छत के दरकने की आवाज समय से सुनाई पड़ गई, जिससे वो समय रहते अपनी पत्नी राधा देवी को लेकर बाहर भाग आए। उनके बाहर पैर रखते ही खपरैल समेत पूरी मोटी छत दीवार के साथ ढह गई। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से रूक-रूककर हो रही बारिश के चलते पुराने कच्चे मकान की दीवारें भीगकर कमजोर हो चुकी हैं। मकान ढहने के बाद गरीब किसान लक्ष्मण अपने इकलौते पुत्र के साथ सीमेंटेड चादर से बने पशुओं के बरामदे में रात बिताने को विवश हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अज्ञात हत्यारों ने फिल्मी अंदाज में अधेड़ के गले पर ताबड़तोड़ मारा चाकू, नृशंस हत्या के बाद मचा हड़कंप
प्रभारी प्रधानाचार्यों ने की खुद को विनियमित करने की मांग, 29 अगस्त को लखनऊ में करेंगे प्रदेश स्तरीय सभा >>