प्रभारी प्रधानाचार्यों ने की खुद को विनियमित करने की मांग, 29 अगस्त को लखनऊ में करेंगे प्रदेश स्तरीय सभा





गाजीपुर। नगर के पीरनगर स्थित सीबी पब्लिक स्कूल में प्रभारी प्रधानाचार्यों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रभारी प्रधानाचार्य उपस्थित हुए। कहा कि ऐसे प्रभारी प्रधानाचार्यों को राज्य सरकार द्वारा प्रधानाचार्य पद का वेतनमान दिया जाता है। अधिकांशतः प्रभारी प्रधानाचार्य अपने विद्यालयों के वरिष्ठ शिक्षक होते हैं। प्रभारी प्रधानाचार्यों ने राज्य सरकार से मांग किया कि उन्हें विनियमित करके विद्यालयों में अनिश्चितता की स्थिति को समाप्त किया जाए। कहा कि इससे सरकार पर कोई वित्तीय भार भी नहीं बढ़ेगा। कहा कि विनियमितीकरण के लिए सभी जनपदों के प्रभारी प्रधानाचार्यो के प्रतिनिधिमंडल की सभा का आयोजन आगामी 29 अगस्त को लखनऊ स्थित ऐशबाग के रामलीला मैदान में सुबह 11 बजे से की गई है। जिसमें गाज़ीपुर के प्रभारी प्रधानाचार्यो का प्रतिनिधि मंडल भी भाग लेगा। इस मौके पर उदयराज, मारकंडेय यादव, बृजेश पाठक, सौरभ कुमार पांडेय, अनिल कुमार विश्वकर्मा, देवेंद्र सिंह, हरिशंकर शर्मा, डॉ. रामनिवास, राजेश कुमार यादव, महिपाल सिंह आदि प्रभारी प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लगातार बारिश से कच्चा मकान ढहा, समय से आवाज सुनाई देने से अंदर सो रहे दंपति की बची जान
2 सितंबर को सैदपुर में संस्कृति विभाग करा रहा बड़ा आयोजन, जिपं अध्यक्ष व एमएलसी होंगे मौजूद >>