विश्वप्रकाश अकेला बने भाजयुमो के जिलाध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई





गाजीपुर। प्रदेश भाजयुमो ने जिला महामंत्री रहे विश्व प्रकाश अकेला को गाजीपुर का जिलाध्यक्ष बनाया है। उनके मनोनयन पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं समेत भाजपा नेताओं ने खुशी जताई है। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि विश्वप्रकाश को जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब गाजीपुर में भाजयुमो को दोहरी गति मिलेगी। विश्वप्रकाश दो बार जिला महामंत्री रह चुके हैं। रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, दयाशंकर पांडेय, शशिकान्त शर्मा आदि ने उन्हें बधाई दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सबमर्सिबल का स्टार्टर चालू करते करंट लगने से दंपति झुलसे, दुकान में लगी आग
24 घंटे बाद भी घर नहीं पहुंचा घर से निकला किशोर, थाने में दी तहरीर >>