वंचितों व गरीबों को उनका हक दिलाने को हुआ गरीब पार्टी का गठन, अध्यक्ष बने हरिकेश व चंद्रमा उपाध्यक्ष





जखनियां। क्षेत्र के परसपुर गांव स्थित मां काली मंदिर पर मंगलवार को क्षेत्रीय लोगों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गरीब पार्टी का गठन करते हुए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से हरिकेश यादव को अध्यक्ष, चंद्रमा वनवासी को उपाध्यक्ष, ज्ञानचंद मोदनवाल को महासचिव व परमेश यादव को कोषाध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष बनने के बाद श्री यादव ने कहा कि पार्टी का गठन करने का एकमात्र उद्देश्य वनवासी, गरीब, शोषित, वंचितों, दलितों आदि कमजोरों की आवाज को संवैधानिक तरीके से उठाकर उन्हें समाज के मुख्यधारा में लाना है। इस दौरान गरीबों के लिए काम करने का भी सभी ने संकल्प लिया। इस मौके पर रामलाल, राही, सुगनी, रामगोपाल, विंध्याचल, राम अवतार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 26 अगस्त को होगी संकुल शिक्षकों की बैठक, बीएसए संग तैयार होगी रणनीति
भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, उनके योगदानों को किया गया याद >>