26 अगस्त को होगी संकुल शिक्षकों की बैठक, बीएसए संग तैयार होगी रणनीति





जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय में आगामी 26 अगस्त को संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक का जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक आलोक रंजन ने बताया कि बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही मिशन प्रेरणा के संचालन व आगामी 1 सितंबर को प्राथमिक विद्यालयों को खुलने संबंधी रणनीति बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा तय की जाएगी। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी राममूर्ति व सहाबपुर क्षेत्र के संकुल शिक्षक मौजूद रहेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निषाद पार्टी से इस्तीफा देकर वीआईपी के प्रदेश महासचिव बने मनीष, निषाद पार्टी पर लगाया आरोप
वंचितों व गरीबों को उनका हक दिलाने को हुआ गरीब पार्टी का गठन, अध्यक्ष बने हरिकेश व चंद्रमा उपाध्यक्ष >>