अमीरों की संपत्ति में हो रहा इजाफा तो कंगाल होने के कगार पर खड़ी है आम जनता, फेल हुई सरकारें - योगेंद्र
जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित शिव मंदिर पर शुक्रवार को भाकपा माले की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 22वें जिला सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गई। योगेंद्र यादव ने कहा कि यह सम्मेलन ऐसे समय पर होने जा रहा है, जब केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर भाजपा सरकार है। यह सरकार उदारीकरण, निजीकरण व कारपोरेट की नीतियों पर चल रही है। जिसका प्रभाव देश के हर क्षेत्र पर पड़ रहा है। कहा कि एक तरफ अमीरों की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है तो आम जनता कंगाल होने के कगार पर खड़ी है। नौजवान रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, तो दूसरी तरफ देश के अंदर संविधान व संवैधानिक संस्थाओं पर हमले किए जा रहे हैं। सरकार की नीतियों का विरोध करने वालों पर देशद्रोह का फर्जी मुकदमा चलाकर जेलों में डाला जा रहा है। भ्रष्टाचार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई, सुरक्षा आदि मुद्दों पर सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। इस मौके पर विजय बहादुर सिंह, वीरेंद्र राव, रामदरश यादव आदि रहे।