जल्द ही दूधिया रोशनी से नहा उठेगा बरहपुर गांव, शासन से हरी झंडी मिलते ही गांव को मिली सौगात





नंदगंज। अब शाम होते ही बरहपुर गांव एलईडी स्ट्रीट लाइटों की दूधिया रोशनी से जगमगा उठेगा। इसके लिए ग्राम प्रधान विजय कुमार सब्लू ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही ईईएसएल से 7 हाई मॉस्ट और 350 स्ट्रीट लाइट की सौगात ग्रामसभा को मिल चुकी है। प्रधान प्रतिनिधि प्रतीक सिंह ने बताया कि शीघ्र ही प्रधान निधि से इन एलईडी स्ट्रीट लाइटों को लगाए जाने का काम शुरू होगा। कहा कि गांव में प्रकाश की व्यवस्था कराना ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है। इन स्ट्रीट लाइटों की जियो टैगिंग भी होगी। इनमें सेंसर लगे हैं, जिसके चलते लाइटें शाम ढलते ही जलने लगेंगीं और सुबह स्वतः ही बंद हो जाएंगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर के गुरू-शिष्य की जोड़ी ने पूरी दुनिया में रोशन किया जिले का नाम, गिनीज बुक में दर्ज कराई अपनी चित्रकारी
अमीरों की संपत्ति में हो रहा इजाफा तो कंगाल होने के कगार पर खड़ी है आम जनता, फेल हुई सरकारें - योगेंद्र >>