ठगों ने एटीएम कार्ड बदलकर युवक के खाते से उड़ाए 72 हजार, थानाध्यक्ष व एसपी से युवक ने लगाई गुहार
बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा निवासी युवक से ठगों ने एटीएम से रूपये निकालने के दौरान धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 72 हजार 800 रूपए उतार लिया। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने थानाध्यक्ष समेत पुलिस अधीक्षक से की है। कस्बा निवासी मो. फारूख दुबई में काम करते हैं और उनका खाता बहरियाबाद के रायपुर स्थित यूनियन बैंक में है। उनका एटीएम उनका पुत्र शाहरूख इस्तेमाल करता है। वो कस्बा स्थित मुख्य चौराहे पर स्थित एटीएम मशीन से रूपये निकालने गया था और 500 रूपए निकाला लेकिन रूपया एटीएम में ही फंस गया। इस बीच पीछे लाइन में खड़े जालसाज ने एटीएम कार्ड को निकालने के लिए कहा। निकालने के दौरान जालसाज ने एटीएम कार्ड को धोखे से बदल लिया। इसके बाद रात में पीड़ित ने मोबाइल पर मैसेज देखा तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि तब तक उसके खाते से उक्त जालसाज द्वारा कई बार नकद व सामान तथा पेट्रोल आदि खरीदने के लिए कुल 72 हजार 800 रूपए निकाल लिए गए थे। अगले दिन पीड़ित ने बैंक में आवेदन पत्र देकर एटीएम कार्ड को बंद कराया और थाना समेत एसपी को पत्र भेजा।