मंडल के एडी बेसिक ने किया बीआरसी समेत परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण, एक माह में आए बदलाव से दिखे बेहद खुश
सैदपुर। नगर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र व परिसर स्थित परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने के लिए वाराणसी मंडल के मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अवध किशोर सिंह पहुंचे। वहां स्थित दो स्कूल, बीआरसी सभागार व बीआरसी परिसर की स्थिति देख एडी बेसिक खुश व संतुष्ट दिखे। इस दौरान उन्होंने सभागार में बच्चों की सुविधा के लिए की गई पेंटिंग आदि देखकर उसे बेहतर बताया। इसके पश्चात उन्होंने वहां मौजूद शिक्षकों संग बैठक की और उन्हें गाइडलाइंस का पालन करने का निर्देश दिया। कहा कि जिस तरह हम मंदिर जाकर भगवान की आराधना करते हैं, वैसे ही स्कूलों में अपने काम की पूजा करें। कहा कि सरकार ने आदेश दे दिया है और जल्द ही स्कूल खुलने वाले हैं। ऐसे में सभी तरह के गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्कूल खोलें और पूर्व की भांति पूरी निष्ठा से पढ़ाएं। इसके पश्चात उन्होंने बीआरसी के पिछले गेट पर लोगों की जानकारी के लिए वहां ‘ब्लॉक संसाधन केंद्र का रास्ता’ लिखवाने का निर्देश दिया। अंदर साफ सफाई आदि देखी। कहा कि एक माह पूर्व मेरा दौरा हुआ था और उस समय से आज की अपेक्षा बहुत ज्यादा स्थिति में सुधार है। इसके बाद बीईओ राजेश सिंह की पीठ थपथपाते हुए रवाना हो गए। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, प्रधानाध्यापिका निर्मला देवी, डॉ. रविंद्र यादव, अमरनाथ बारी, अवनीश यादव आदि रहे।