जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने जन्मदिन पर गोमती की बाढ़ से पीड़ित 800 परिवारों को दिया तोहफा, बंटवाई राहत सामग्री
खानपुर। क्षेत्र के सिधौना स्थित रामकरन पीजी कॉलेज परिसर में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के जन्मदिन पर उनकी तरफ से गोमती नदी की बाढ़ से पीड़ित 800 परिवारों के बीच खाद्यान्न के पैकेट का वितरण किया गया। शनिवार को कॉलेज परिसर में बाढ़ पीड़ित खरौना, कुसहीं, पटना, तेतारपुर, गौरी आदि गांवों के 800 परिवारों में राहत सामग्री का वितरण जिपं अध्यक्ष के ससुर व समाजसेवी शिवशंकर सिंह समेत उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी बलराम व लेखपाल धीरेंद्र सिंह ने किया। प्रशासन से पूर्व जिपं अध्यक्ष द्वारा राहत सामग्री पाकर सभी चहक उठे। राहत सामग्री के पैकेट में 10 किग्रा आटा, 5 किग्रा चावल, आलू, नमक, मसाला समेत कुल 10 सामान रखे गए थे। इस दौरान राहत सामग्री पाने के लिए परिसर में इस कदर भीड़ लग गई थी कि खानपुर थाने की भारी फोर्स को वहां आकर स्थिति नियंतित्र करनी पड़ी।