लोगों को भीड़ की जहमत से बचाने का सरकारी उपाय हुआ फेल, वैक्सीन न होने से बैरंग लौटे लोग





सैदपुर। सरकार ने भले ही स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने वालों को लाइन की जहमत से बचाने के लिए शनिवार का दिन पूरी तरह से उनके लिए ही मुकर्रर कर दिया हो, लेकिन केंद्रों पर स्थिति इससे इतर दिखाई दे रही है और वैक्सीन लगवाने आए पात्रों को वापस जाना पड़ रहा है। सैदपुर स्थित सीएचसी पर शनिवार को सिर्फ दूसरा डोज लगवाने की जानकारी मिलने के बाद केंद्र पर भारी संख्या में लोग जुटे लेकिन वहां जाने पर पता चला कि वहां सिर्फ कुछ ही डोज वैक्सीन है। जिसके बाद उनकी स्वास्थ्यकर्मियों से हुज्जत भी हुई। स्वास्थ्यकर्मी विनीता ने बताया कि वैक्सीन खत्म होने के चलते सिर्फ 81 लोगों को ही टीका लगा। अब सोमवार को टीका लगेगा। इस दौरान पुलिसकर्मी नियंत्रित करते रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने जन्मदिन पर गोमती की बाढ़ से पीड़ित 800 परिवारों को दिया तोहफा, बंटवाई राहत सामग्री
सैदपुर : सम्पूर्ण समाधान दिवस में 22 में 1 का निस्तारण >>