स्वतंत्रता दिवस व मुहर्रम को लेकर आरपीएफ ने कसी कमर, नंदगंज स्टेशन पर चलाया अभियान
नंदगंज। आगामी स्वतंत्रता दिवस और मुहर्रम को लेकर रेलवे प्रशासन चौकन्ना है। इसी क्रम में क्षेत्र के औड़िहार आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा एवं निरीक्षक हेमंत कुमार के नेतृत्व में नंदगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय के साथ पार्सल गोदाम आदि की जांच की। इस दौरान ट्रेनों मे भी अभियान चलाकर यात्रियों के सामानों की जांच की गई। सभी से अपील किया गया कि किसी भी हाल में यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ या अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं लेकर यात्रा न करें। सुरक्षाबलों की सख्ती देखकर प्लेफॉर्म और परिसर में बेवजह घूमने वाले लोग वहां से गायब होते दिखे। यात्रियों को जागरूक करते हुए आरपीएफ प्रभारी ने कहा कि किसी भी संदिग्ध सामान और संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति के बारे में सूचना देकर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। आरपीएफ उपनिरीक्षक वीरेन्द्र चौबे, ओमप्रकाश मिश्रा, वीरेन्द्र कुमार, रवि कुमार आदि रहे।