बारिश व लोगों के घरों के गंदे पानी से तालाब बना भुड़कुड़ा-परसुपुर मार्ग, आए दिन होती है दुर्घटना



जखनियां। क्षेत्र में गुरूवार की सुबह से ही तेज बारिश होने के चलते भुड़कुड़ा मार्ग पर यूनियन बैंक से परसुपुर तक करीब 500 मीटर की सड़क पूरी तरह से तालाब बन गई। सड़क पर जलनिकासी की व्यवस्था न होने से आए दिन पानी जम जाता है। जिसके चलते उसमें से होकर राहगीर गुजरते हैं और गिरकर चोटिल होते रहते हैं। जलजमाव के चलते लोगों को पूरे दिन भारी समस्या हुई। मुहल्लेवासियों का कहना है कि सड़क के दोनों तरफ बनी नाली अतिक्रमण के चलते पूरी तरह से पट गई है। जिससे लोगों के घरों का गंदा पानी या बारिश का पानी सड़क पर ही गिरता है। लगातार पानी होने के चलते सड़क भी पूरी तरह से जर्जर होकर टूट गई है। जिससे उसकी दशा और बुरी हो गई है। सड़क पर वाहन तो दूर, पैदल भी चलना खतरे से खाली नहीं है। शिकायत पर अधिकारी चुप्पी साध लेते हैं। लोगों ने तत्काल सड़क के मरम्मत की मांग की है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज