13 व 14 अगस्त को होगा भाजपा का दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, क्षेत्रीय महामंत्री ने किया दौरा


गाजीपुर। भाजपा काशी एवं गोरक्ष क्षेत्र का दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 13 और 14 अगस्त को जिले में आयोजित किया जाएगा। इस बाबत सोमवार को क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया समेत अमरनाथ यादव एवं क्षेत्रीय विस्तारक प्रमुख नागेश्वर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर उचित दिशानिर्देश दिए। इसके पश्चात जिला पदाधिकारियों के तैयारी बैठक में योजना बनाई गई। क्षेत्रीय महामंत्री ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधान राष्ट्रवादी संगठन है। जो समय समय पर अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए संगठन के कार्यों के प्रति निष्ठा, अनुशासन की शिक्षा के लिए इस तरह का आयोजन करती है। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्था का वर्गीकरण कर दिया गया है। जिसके लिए पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिम्मेदारी से जुटकर कार्य कर रहे है। इस मौके पर जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, श्यामराज तिवारी, विनोद अग्रवाल, रामनरेश कुशवाहा, अच्छेलाल गुप्ता, रासबिहारी राय, अखिलेश सिंह, सुरेश बिंद, विष्णु प्रताप सिंह, राकेश यादव, शशिकान्त शर्मा, राजन प्रजापति, शैलेष राम आदि रहे।