खेत की मेड़ काटने के विवाद में हुई लाठीबाजी में मां-बेटे समेत पिता-पुत्र घायल, हवाई फायरिंग करने का आरोप





सैदपुर। थानाक्षेत्र के बासूपुर गांव में गुरुवार की सुबह खेत का मेड़ काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें मां-बेटे समेत 4 घायल हो गए। इस मामले में हवाई फायरिंग का भी मामला सामने आ रहा है। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से आधा दर्जन को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में एक पक्ष ने तहरीर दी है। बासूपुर गांव निवासी शिवानंद यादव 65 व राजेंद्र यादव 60 के बीच खेत का मेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद राजेंद्र का पुत्र टिंकू भी शिवानंद को पीटने आ गया। पति को पिटता देख उनकी पत्नी करसी देवी 60 व उनके पुत्र देवेंद्र 30 तथा धनंजय 35 भी पिता को बचाने आ गए। आरोप है कि राजेंद्र की तरफ से हवाई फायरिंग भी की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर घायलों को उपचार के लिए भेजा। इस बाबत कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि फायरिंग की बात फर्जी है, जमीनी विवाद में मारपीट हुई है। कहा कि एक पक्ष से तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देवचंदपुर पेट्रोल पंप पर फिल्मी अंदाज में भारी गोलीबारी कर हत्या व असलहे लूटने वाले 4 बदमाशों पर लगा रासुका
खानपुर व देवकली में अच्छी किस्मत ने आशुतोष व जग्गी को बनाया कोटेदार, लॉटरी सिस्टम में भी निर्विरोध चुनी गईं सरोज >>