खानपुर व देवकली में अच्छी किस्मत ने आशुतोष व जग्गी को बनाया कोटेदार, लॉटरी सिस्टम में भी निर्विरोध चुनी गईं सरोज


खानपुर। सैदपुर तहसील क्षेत्र के तीन गांवों में कोटेदारों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया गया। सप्लाई इंस्पेक्टर विजय पाल ने बताया कि सैदपुर ब्लॉक के इचवल और कोडरी में तथा देवकली ब्लॉक के सईचना गांव के कोटेदारों का चयन खुली बैठक में नहीं हो पाया था। जिसके चलते तहसील मुख्यालय पर तीनों गांव के इच्छुक लोगों से आवेदन लिया गया और इसके बाद लॉटरी ड्रॉ द्वारा कोटेदारों का चयन किया गया। जिसमें इचवल गांव में सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर सरोज देवी पत्नी सर्वानंद यादव निर्विरोध निर्वाचित हुईं। वहीं कोडरी में सामान्य वर्ग पर 5 आवेदन आए, जिसमें 1 निरस्त हो गया और 4 में से आशुतोष सिंह पुत्र राधेश्याम निर्वाचित हुए। निर्णायक परवेज असलम खान ने बताया कि देवकली के सईचना में अनुसूचित महिला वर्ग के 3 दर्जन लोगों ने आवेदन किया था। जिसमें से जग्गी देवी पत्नी धर्मेंद्र की किस्मत ने साथ दिया और लॉटरी से वो चयनित होकर कोटेदार चुनीं गईं।